खेत से पाईप चोरी का मामला दर्ज

174
Advertisement

एस• के• मित्तल      

सफीदों, उपमंडल के गांव कारखाना के खेतों से अज्ञात चोरी ट्यूबवैल के पाईप चोरी करके ले गए।

SEE MORE:

सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव कारखाना निवासी संजीव कुमार ने कहा कि उसने अपने खेत में ट्यूबवैल की मोटर रिपेयर करवाने के लिए निकलवा रखी थी और उसके 8 पाईप ट्यूबवैल के अपने कोठे के ऊपर रख हुए थे। हम अपने खेत में किसी काम से गए तो पाया कि वहां पर रखे हुए लोहे के 8 पाईप गायब थे। हमने अपने स्तर पर आसपास पाईपों को काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई अतापता नहीं चल पाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement