खरकगागर में दर्जनों लोगों ने पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य में की आस्था व्यक्त हलके के लोग स्वार्थी नेताओं से बचकर रहें: बचन सिंह आर्य

105
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      सूबे के पूर्व मंत्री एवं सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे बचन सिंह आर्य ने गांव खरकगागर का दौरा किया। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने बचन सिंह आर्य का फूलों की मालाओं व पगड़ियों से जोरदार अभिनंदन किया। इस मौके पर गांव के दर्जनों लोगों ने विभिन्न दलों को छोड़कर बचन सिंह आर्य में आस्था व्यक्त की।
आस्था व्यक्त करने वालों सन्नी फौजी, अजय कुण्डू, मनजीत कुंडू, मनदीप कुंडू, अंकित कुंडू, अंशुल कुंडू, दिनेश पांचाल, सतबीर कुंडू, पवन कुंडू, सतबीर, सतीश कुंडू, दीपक कुंडू, करिश कुंडू व प्रदीप कुमार समेत अन्य लोगों को पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने फूलों की मालाएं पहनाकर उनको आश्वासन दिया कि उनके मान-सम्मान में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। अपने संबोधन में बचन सिंह आर्य ने केंद्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की मनोहर लाल सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि भाजपा शासन में सभी के हित सुरक्षित हैं। देश और विदेश में निरंतर विकास का पहिया चल रहा है।
उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी जातपात और धर्म की राजनीति नहीं की बल्कि मैने हमेशा जमात की राजनीति की है। मैने अपने राजनीतिक जीवन के 35 वर्षों में हमेशा 36 बिरादरी को मान-सम्मान देने, क्षेत्र का विकास करवाने और युवाओं को रोजगार दिलवाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय कुछ नेता को धर्म और जात के नाम पर बांटने के लिए आ जाते है, ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहें। अप
Advertisement