खंभे पर लगे बिजली के दो मीटर चोरी, केस दर्ज

148
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,    नगर की शिव कॉलोनी से अज्ञात चोरों के द्वारा खंभे पर लगे बिजली के दो मीटरों को चोरी कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शहर के वार्ड नंबर 16 निवासी सुलतान ने कहा कि उसकी पत्नी के कमलेश के नाम से मकान पर बिजली का कनेक्शन नंबर 0651061000 व पड़ोसी बलजीत का बिजली कनेक्शन नंबर 8243061000 के मीटर बिजली के खंभे पर लगे हुआ थे। रात को अज्ञात चोर खंभे से दोनों मीटरों को चोरी करके ले गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement