कैथल में खाद के सटॉक की जांच करते हुए अधिकारी।
हरियाणा के कैथल में गुरुवार को कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद की अध्यक्षता में विशेष गुणवत्ता जांच अभियान चलाया। इसमें 15 दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 8 सैंपल पेस्टीसाइड व 7 सैंपल विभिन्न खादों के भरे। निरीक्षण के दौरान संबंधित दुकानदारों के खरीद, ब्रिकी एवं भंडारण के रिकॉर्ड की भी जांच की गई।
कैथल में बीज-खाद की दुकानों पर रेड: 2 डीलरों के लाइसेंस रद; 4 को कारण बताओ नोटिस जारी, 15 सैंपल भरे
दवा की दुकान पर जांच करते हुए कृषि अधिकारी।
टीम ने 4 डीलरों को अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए। 2 डीलरों के लाइसेंस मौके पर ही निलंबित कर दिए गए। उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने कहा कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता की दवाइयां, बीज व खाद सुगमता से उपलब्ध करवाना है।
ताकि किसान सही समय पर उच्च गुणवत्ता के कृषि आदान प्रयोग करके अपनी बिजाई व रोपाई की गई खरीफ फसलों का भरपूर उत्पादन ले सकें। इस मौके पर गुण नियंत्रण निरीक्षक कैथल डॉ. जितेंद्र अहलावत व सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।
.