कैथल पहुंचे सिद्धू मूसेवाला के पिता: बलकौर सिंह बोले- षडयंत्र के तहत हुई हत्या, प्लानिंग करने वाले कानूनी फंदे से बाहर

 

हरियाणा में कैथल के चीका में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पहुंचे। इस दौरान मूसेवाला के पिता ने कहा कि उनके बेटे की मौत एक षड्यंत्र के तहत की गई है। हत्या का षडयंत्र रचने वाले तो अभी भी कानूनी फंदे से बाहर है। जिन लोगों ने उसकी हत्या की वे भाड़े के लोग थे, लेकिन असली हत्यारे तो कोई ओर है, जिन्हें ढूंढना जरूरी है।

इगा स्वोटेक की पूर्णतावाद और ऑस्ट्रेलियन ओपन में जानने के लिए और भी बहुत कुछ

सिद्धू मूसेवाला अपने पिता बलकौर सिंह के साथ काफी फ्रेंडली रहते थे।

सिद्धू मूसेवाला अपने पिता बलकौर सिंह के साथ काफी फ्रेंडली रहते थे।

पूर्व विधायक के घर पहुंचे बलकौर सिंह
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह चीका में पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। बेटे को खोने पर बलकौर सिंह ने कहा कि एक पुत्र के खो जाने का दर्द कितना होता है, इसका आभास केवल उस पिता को ही हो सकता है जिसने अपने युवा पुत्र को खो दिया हो।

मूसेवाला के रूप में उन्हें भगवान ने एक नायाब हीरा दिया था, लेकिन अफसोस है कि वे उसे पहचान नहीं पाए और न ही बचा पाए।

शहीद DSP की बहादुरी की गाथा वेबसाइट पर अपलोड: हरियाणा पुलिस की वेबसाइट भारत के वीर पर शहादत का जिक्र

पूरे विश्व में सिद्धू हुआ पॉपुलर
​​​​​​​बलकौर सिंह ने कहा कि मूसेवाला की मौत के बाद जब उन्होंने उनके प्रति लोगों का जुनून देखा तो तब जाकर एहसास हुआ कि उनके पुत्र को यह जनता कितना प्यार करती है। मूसेवाला पंजाब व हरियाणा ही नहीं, पूरे विश्व में पॉपुलर था। इस दौरान मूसेवाला के पिता को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ी।

 

खबरें और भी हैं…

.
‘वह अजेय है’: एरिक टेन हैग ने मैच विजेता मार्कस रैशफोर्ड की गोल करने की दौड़ जारी रखी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!