हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर लूटपाट करने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी राहुल अम्बाला का और अजय व विकास यमुनानगर के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 12 हजार रुपए व वारदात में प्रयोग चाकू बरामद किया गया है।
एएसपी कर्ण गोयल ने बताया कि 2 दिन पहले संदीप ने थाना शाहबाद पुलिस को शिकायत में बताया कि वह साहा शाहाबाद रोड पर पेट्रोल पम्प पर सेल्समैन की नौकरी करता है। रात के समय वह अपने साथी सेल्समैन राहुल के साथ अपनी ड्यूटी पर पेट्रोल पंप के कमरे में बैठा हुआ था। सवेरे 3 बजे 2 नौजवान लड़के मुंह पर कपडा बांधकर पेट्रोल पंप के पीछे से आए और आकर कमरे में घुस गए।
युवकों ने उनको चाकू दिखाकर मारपीट की और करीब 25000 रुपए लूट कर भाग गए। सीआईए 1 की टीम ने पैट्रोल पम्प पर लूट करने के आरोप में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।