कांवडियों की फल व जल से की सेवा

एस• के• मित्तल 
सफीदों,      नगर की सामाजिक संस्था उड़ान ट्रस्ट ग्रुप ने नगर के पानीपत रोड पर फल व जल से कांवड़ियों की सेवा की। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील सोनी, टेकचंद गांधी, अनिल शर्मा, विनय मंगला, मनोज जैन, शशिभूषण जैन, सुरेंद्र मित्तल,  नवीन, शिवांश, विशाल व अंकित शर्मा मौजूद थे। संस्था के सदस्यों ने नगर के पानीपत रोड पहुंचकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्तों को रोककर विश्राम करवाया और उन्हे शुद्ध ठण्डा जल व फल वितरित किए।
वहीं चलते-चलते भी कांवडियों को फल व पानी वितरित किया गया। संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सोनी ने बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष शिवभक्तों की सेवा में इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। उसी कड़ी में आज भी कांवड़ियों की सेवा की गई है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की मान्यता के मुताबिक चतुर्मास में पड़ने वाले श्रावण के महीने में कांवड़ यात्रा का बड़ा महत्व है। कांवड़ यात्रा शिवो भूत्वा शिवम जयेत यानी शिव की पूजा शिव बनकर करो को चरितार्थ करती है और यह समता और भाईचारे की यात्रा भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!