पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकार वार्ता में कांग्रेस शासन आने पर सीएम बनने की अटकलों को साफ करते हुए कहा कि कांग्रेस में सीएम वही बनता है जिसको विधायक दल द्वारा चुना जाता है। जिसके पास ज्यादा विधायकों का समर्थन होगा वह बन जाएगा। हालांकि कांग्रेस में सीएम बनने के लिए कई नेता व उनके समर्थन इच्छाएं जाहिर कर चुके थे।

पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। उन्होंने किरण चौधरी के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से श्रुति चौधरी चुनाव लड़ेगी। इस पर भी साफ किया कि पार्टी ही तय करेगी कि कौन चुनाव लड़ेगा और किसे टिकट दी जाएगी। पूर्व सीएम ने नए प्रभारी से मुलाकात पर कहा कि उनसे संगठन और अन्य मामलों को लेकर बातचीत हुई। साथ ही जल्द ही हरियाणा में संगठन बनेगा।
प्रदेश पर बढ़ाया कर्ज, नॉन पर्फार्मिंग सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो प्रदेश वर्ष 2014 में प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश में रोजगार देने में, कानून व्यवस्था में नंबर एक था, आज नंबर एक बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, कर्ज में हो गया है। 4 लाख करोड़ का कर्ज है। कर्जा इतना बढ़ा दिया, लेकिन उपलब्धि कोई नहीं। नॉन पर्फोर्मिंग सरकार है। इस सरकार की कोई उपलब्धि नहीं। हर वर्ग इस सरकार से परेशान है।

पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस जीतेगी दसों सीट
कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में दस सीट पर चुनाव लड़ेगी ओर जीत हासिल करेगी। विपक्ष का इकट्ठा होना प्रजातंत्र के हक में है। लोगों ने तो पिछले चुनाव में भी कमी नहीं छोड़ी थी। लोगों ने सरकार चलती कर दी थी। सिर्फ चंद वोटों का फर्क था। जेजेपी व बीजेपी गठबंधन पर कहा कि यह नीतियों के आधार पर गठबंधन नहीं है। कामन मिनीमम प्रोग्राम स्वार्थ की राजनीति है। जनहित की राजनीति नहीं।
बड़े आदमी के संरक्षण में बढ़ रहा नशा
हुड्डा ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के लिए किरण चौधरी के पास मैने खुद टेलीफोन किया है। वहीं बीरेंद्र सिंह के बयान पर कहा कि राजनीतिक दोस्ती के दो मायने होते हैं। खट्टर की और मेरी दोस्ती है। कॉमन सिविल कोड के मुद्दे पर कहा कि पार्टी का बयान आ चुका है। ड्राफ्ट आएगा, उसके बाद चर्चा की जाएगी। प्रदेश में नशा कंट्रोल नहीं हो रहा। बगैर किसी बड़े आदमी के संरक्षण के नहीं हो सकता।