ऐतिहासिक होगी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सफीदों रैली: श्रवण गर्ग

गौसेवा आयोग चेयरमैन ने व्यापारियों को दिया रैली का निमंत्रण

एस• के• मित्तल
सफीदों,    हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने आगामी 3 अपै्रल को सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रस्तावित रैली को लेकर नगर की नई व पुरानी अनाज मंडी में व्यापारियों के साथ बैठकें करके उन्हें रैली का निमंत्रण दिया। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे ज्यादा से ज्यादा तादाद में इस रैली में शिरकत करें। व्यापारियों को संबोधित करते हुए चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की मनोहर लाल सरकार व्यापार और व्यापारी को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्प है। मनोहर लाल सरकार ने प्रदेश में व्यापारियों को एक बेहतर माहौल प्रदान किया है। सरकार की नीतियों से व्यापारी बेहद खुश है तथा बड़े-बड़े उद्योग-धंधे हरियाणा में स्थापित हो रहे हैं तथा हजारों युवकों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह रैली अपने आप में ऐतिहासिक होगी तथा पहले हुई सभी रैलियों के रिकॉर्ड तोड़ेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस रैली के माध्यम से सफीदों क्षेत्र के साथ-साथ जिला जींद को अनेको बड़ी सौगातें देंगे। उन्होंने बताया कि इस रैली के दौरान 164 करोड़ 20 लाख रुपये की 14 परियोजनाओं को शिलान्यास व उद्घाटन होगा। इनमें 11 परियोजनाओं का उद्घाटन होगा, जबकि तीन का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे।
यह भी देखें:-

वार्ड 11 में समस्याओं का अंबार… क्या है समस्याएं जानिए महिलाओं की जुबानी… देखें एसडीएम ऑफिस से लाइव…

वार्ड 11 में समस्याओं का अंबार… क्या है समस्याएं जानिए महिलाओं की जुबानी… देखें एसडीएम ऑफिस से लाइव…

उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि वे इस ऐतिहासिक रैली के साक्षी बनने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में शिरकत करें। इस मौके पर श्री गौशाला के प्रधान शिवचरण कंसल, समाजसेवी पालेराम राठी, मण्डल अध्यक्ष हरीश शर्मा, शिवपुरी समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयल, सक्षम भाटिया, राकेश गोयल, मनोज कंसल, सूरजभान जैन, नीशू गुप्ता, राकेश गोयल, बृजमोहन तायल, नवीन गुप्ता, राकेश मित्तल, रमेश शर्मा, कैलास गुप्ता, पवन सिंगला, विजेंद्र मलिक, कुणाल मंगला, सिल्लू जैन, विद्यासागर, नवीन व मनीष गर्ग मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!