3210 किवंटल गेंहू बिना सरकारी फीस अदा किए मिला
मिल मालिक को 3,89,052 रूपए जमा करवाने का नोटिस जारी
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के एसडीएम एवं उपमंडल स्तरीय विजिलेंस टीम के अध्यक्ष आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने पिल्लूखेड़ा में स्थित एक गोदाम पर छापा मारा और वहां पर रखे गेंहू के स्टाक का निरीक्षण किया। एसडीएम आनंद कुमार शर्मा ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की।
बीएसएनएल की फाईबर व डिवाईस चोरी
एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम पिल्लूखेड़ा के धडौली स्थित मै. जय गोगा जी इंटरप्राइजिज राइस मिल में अचानक पहुंची और वहां पर रखे गेंहू के स्टाक की चैकिंग की। इस टीम में एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा के अलावा नायब तहसीलदार लवकेश पिल्लूखेड़ा, मार्किट कमेटी सचिव चरणदास, मंडी सुपरवाइजर सुरेश मोर व पिल्लूखेड़ा एसएचओ हरिओम शामिल थे।
जिला परिवहन अधिकारी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण
निरीक्षण में विजिलेंस टीम ने राईस मिल में रखे स्टाक को चैंक किया। चैकिंग के दौरान एच-रजिस्टर में दर्ज गेहूं के रिकॉर्ड का मिलान मार्किट कमेटी पिल्लूखेड़ा के कार्यालय के रिकार्ड से मिलान किया गया। जिसमें 320 क्विंटल गेहूं ही प्राइवेट खरीद में दर्शाया हुआ था। जबकि गोदाम में 3530 क्विंटल गेहंू रखा हुआ मिला। इस स्टाक में से केवल 320 क्विंटल गेहूं की फीस सरकार को अदा की हुई है। बाकी 3210 क्विंटल गेहूं बिना फीस अदायगी के रखा हुआ मिला। जांच के उपरांत एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने मौके पर ही मार्किट कमेटी सचिव को मिल मालिक को नोटिस जारी करके 3,89,052 रूपए जमा करवाने के आदेश दिए।
27 अप्रैल को दैनिक न्यूज़ पेपर में छपी आज की खबर..
जिस पर गेंहू के मालिक ने यह रकम जमा करवा दी। पत्रकारों से बातचीत में एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि उन्हे सूचना मिली थी कि इस राईस मिल में बिना सरकारी फीस अदा किए भारी मात्रा में गेंहू का भण्डारण किया हुआ है। सूचना के आधार पर मौके पर औचक निरीक्षण किया गया तथा अनियमित्ताएं पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।