Advertisement
किसान गांव भम्भेवा में बने साइलो में लेकर आएं गेंहू: डा. मनोज कुमार
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपायुक्त जींद डा. मनोज कुमार ने मंगलवार को उपमंडल के गांव भंभेवा स्थित साइलो गोदाम दौरा करके वहां की व्यस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम सत्यवान सिंह मान भी मौजूद थे। दौरे के उपरांत उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने किसानों से आग्रह किया कि वे सीधा गांव भम्भेवा में बने साइलो में ही अपना गेहूं लेकर आएं।
सफीदों, उपायुक्त जींद डा. मनोज कुमार ने मंगलवार को उपमंडल के गांव भंभेवा स्थित साइलो गोदाम दौरा करके वहां की व्यस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम सत्यवान सिंह मान भी मौजूद थे। दौरे के उपरांत उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने किसानों से आग्रह किया कि वे सीधा गांव भम्भेवा में बने साइलो में ही अपना गेहूं लेकर आएं।
साइलो गोदाम में वेयर हाउस के माध्यम से गेंहू की खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि मार्किट कमेटी सचिव, मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों व खरीद एजेंसियों के एजेंटों को निर्देश दिए कि वे किसानों की फसल खरीद तुरंत प्रभाव से करें और किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। बारदाने की उपलब्धता, खरीद व उठान कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए।
किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने वाली खरीद एजेंसी, आढ़ती व मार्किट कमेटी के अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खरीद एजेंसियां फसल की नमी की मात्रा को नियमानुसार चैक करके खरीद करें ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
Advertisement