Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, सीआईए स्टाफ जींद ने एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जा में अवैध शराब ठेका देशी की 82 बोतल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान रामभगत वासी भगतखेड़ा के रुप में की गई। थाना पिल्लूखेडा में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले पर जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज अनूप सिंह ने बताया कि बस अड्डा गांव लुदाना में मुख्य सिपाही मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गस्त पर थी कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामभगत नाम का एक सख्स अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार। लुदाना से निजामपुर जाते समय पुलिस की टीम को नहर के नजदीक एक नौजवान लड़का बैठा दिखाई दिया जिसके पास दो प्लास्टिक कट्टे रखे हुए थे।
यह भी देखें:-
गैस एजेंसी रोड सफीदों हांसी ब्रांच नहर पुल पर तैरता हुआ मिला एक बच्चे का शव… देखें लाइव रिपोर्ट…
गैस एजेंसी रोड सफीदों हांसी ब्रांच नहर पुल पर तैरता हुआ मिला एक बच्चे का शव… देखें लाइव रिपोर्ट…
शक के बिनाह पर काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राम भगत वासी भागखेड़ा बताया। प्लास्टिक के एक कट्टे को चेक करने पर 17 बोतल मस्त शहंशाह, 43 बोतल मार्का जगाधरी नंबर वन व दूसरे कट्टे में 22 बोतल मार्का माल्टा मिलाकर कुल 82 बोतल बरामद हुई। जिसका आरोपी के पास कोई लाईसेंस नही था जो पुलिस ने आरोपी को शराब सहित काबू कर लिया है।
यूट्यूब पर यह भी देखें:-
Advertisement