हिसार में ट्रेन के आगे कूदा युवक: शरीर के बीच से 2 हिस्से हुए; जेब में मिले आधार कार्ड से हुई शिनाख्त

52
App Install Banner
Advertisement

हिसार में 32 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना सूचना मिलते ही GRP जाखोद खेड़ा रेलवे ट्रैक पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया है। मृतक के पास से फोन और आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड पर जितेंद्र नाम खिला हुआ है।

Major League Cricket makes a mark, but converting non-cricket watchers to fans the challenge

पुलिस ने फोन के द्वारा परिजनों को सूचना दे दी। परिजनों के आने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

मृतक जितेंद्र की फाइल फोटो।

मृतक जितेंद्र की फाइल फोटो।

मृतक के शरीर के 2 हिस्से हुए
जांच अधिकारी ने बताया कि रेल के नीचे आने से जितेंद्र के शरीर के 2 हिस्से हो गए। शरीर का एक भाग रेलवे ट्रैक पर पड़ा था। वही दूसरा हिस्सा ट्रैक के पास घास में पड़ा मिला। युवक ने किस कारणों से सुसाइड किया है फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है। परिजनों के आने के बाद ही पूछताछ की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement