हिसार में CM फ्लाइंग की छापामारी: डिपो धारक के पास मिला ज्यादा स्टॉक; टीम भेजेगी डीएफएससी को रिपोर्ट

89
Quiz banner
Advertisement

 

 

 सूचना पर सीएम फ्लाइंग व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक कृष्ण कुमार की संयुक्त टीम महाबीर कॉलोनी पहुंची। डिपो धारक सुशीला देवी के पति जोगिंदर की उपस्थिति में संयुक्त टीम द्वारा राशन के स्टॉक का फिजिकली निरीक्षण किया गया।

श्रद्धालुओं के लिए चलेगा भंडारा विश्राम की भी होगी व्यवस्था: धर्मनगरी हिसार में छठे श्री शरद्पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में बाबा के दरबार सालासर, पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए 7 दिवसीय भंडारा

टीम भेजेगी कारण बताओ नोटिस

निरीक्षण के दौरान राशन डिपो पर 36 क्विंटल 21 किलो ग्राम गेहूं, 47 क्विंटल गेहूं का आटा एवं 1 क्विंटल 37 किलो ग्राम चीनी अधिक मिली। राशन की आपूर्ति इस डिपो पर कई दिन पहले आने के बावजूद अब तक उक्त राशन का वितरण उपभोक्ताओं को नहीं किया गया था, जिस कारण उपभोक्ता काफी परेशान थे।

इसके अतिरिक्त डिपो पर लगे स्टॉक बोर्ड में राशन स्टॉक अंकित नहीं किया गया। सीएम फ्लाइंग की टीम ने निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करके जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक हिसार को भेज दी। साथ ही डिपो धारक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

 

खबरें और भी हैं…

.
झज्जर के पीएनबी बैंक में लगी आग: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

.

Advertisement