हिसार एडीजीपी का पुलिस पर एक्शन: शहर थाना प्रभारी निलंबित -सिविल लाइन प्रभारी सहित 2 सुरक्षा एजेंट लाइन हाजिर, नोटिस जारी

59
App Install Banner
Advertisement

एडीजीपी ने शराब ठेके के बाहर ही खुले में शराब पीते पकड़े थे।

हिसार मंडल के ADGP श्रीकांत जाधव ने शहर की कानून व्यवस्था में कोताही बरतने पर सख्त एक्शन लिया है। एडीजीपी की चेतावनी के बाद भी थाना प्रभारियों की नींद नही खुली। ADGP ने ड्यूटी में कोताही बरतने पर शहर थाना प्रभारी कप्तान सिंह को सस्पेंड किया है।

यूट्यूब, टिकटॉक से दूर उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए स्पॉटिफाई ऐप पर फुल-लेंथ म्यूजिक वीडियो पर विचार कर रहा है –

इसके अतिरिक्त सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एएसआई युद्ववीर, ईएसआई बलंवत सिंह, ईएचसी सतबीर सिंह, सुरक्षा एजेंट थाना सिविल लाईन हिसार को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए है।ADGP के सख्त तेवर के बाद हिसार मंडल के सभी थाना प्रभारी अलर्ट मोड में नजर आये। बीट इंचार्ज व सुरक्षा एजेंट ने थानों में ही अपने रात्रि पड़ाव डालने शुरु कर दिये है।

एडीजीपी श्रीकांत जाधव

एडीजीपी श्रीकांत जाधव

इन्हें देना होगा तीन दिन में जवाब

डीएसपी मुख्यालय विनोद शंकर, पर्यवेक्षक अधिकारी थाना अर्बन स्टेट हिसार सतपाल सिंह, उप निरीक्षक विनोद कुमार,थाना प्रभारी आजादनगर सब इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र, सीआईए इंचार्ज वन इंस्पेक्टर प्रहलाद राय, सीआईए 2 उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर शराब के सेवन करने वालों, अवैध कार्य करने वालों पर प्रतिबंध लगाने में कोई रुचि ना लेने पर कारण बताओं नोटिस जारी किए है। इन्हें तीन दिन में जवाब देने बारे आदेश पारित किये है। संतोषजनक जवाब प्राप्त ना होने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश पारित किए जाएंगे।

जनसंख्या अनुसार पूर्ण आरक्षण से बढ़ेगा भाईचारा कैथल में एससी, बीसी व अल्पसंख्यक सम्मेलन आज

शहर में सरेआम शराब पीते पकड़े थे 66 लोग

ADGP ने 28 जून को शहर की कानून व्यवस्था चेक करने सड़कों पर निकले थे, इसी दौरान थाना शहर हिसार के क्षेत्र से 66 व्यक्तियों को सरेआम शराब पीते हुए पकड़ा गया था इसी प्रकार थाना सिविल लाईन के क्षेत्र से 25 व्यक्तियों को, थाना अर्बन स्टेट हिसार से 09 व्यक्तियों को, थाना आजाद नगर से 7 व्यक्तियों का सार्वजनिक स्थानों पर सरेआम शराब पीते हुए काबू किया गया था ।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement