हाथापाई व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज

53
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,       सफीदों पुलिस ने हाथापाई करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 8 सफीदों निवासी अजय कुमार ने कहा कि उसने संगम हैचरी किराए पर ले रखी है। एक अपै्रल को वह अपनी हेचरी गांव रामपुरा में गया हुआ था।
मै व मेरा पार्टनर राजेश अपने शैङ न. 5 में जाने लगे तो मेरे को देखकर संदीप व सुरेंद्र निवासी सफीदों अपने डेरे से निकल कर आये जो शराब के नशे में धुत थे औऱ मुझे कहने लगे की हमारे खिलाफ जो मुकद्दमा दर्ज करवाया है वो वापिस लें और इतनी बात कहकर मेरे साथ हाथापाई करने लगे। मेरे साथी राजेश ने हमारा बिच बचाव किया तो वे उसके साथ भी हाथापाई करने लगे। इसके बाद हम हैचरी में जाने लगे तो हमारा रास्ता रोक लिया और फिर हमारे साथ गाली गलोच करने लग गए।
इसके बाद हम भागकर अपनी हैचरी में गए तो वे हमारी हैचरी मे आ गए और मुझे थप्पङ़-मुक्कों से पिटना शुरु कर दिया। इसके बाद फिर मेरे दोस्त राजेश ने इनसे मेरे को छुङ़ाया। इसके बाद  दोनों मेरे को जान से मारने की धमकी देकर मौके  से भाग गए। शिकायत के आधार पर पुलिस भादस की धारा 323, 341, 452, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement