Advertisement
हाईवे पर चाय की दुकान में घुसा ट्राला…4 की मौत: नीचे फंसा युवक घंटों तड़पता-चिल्लाता रहा; 2 घंटे बाद निकाल पाए, अस्पताल में दम तोड़ा
इटावा में शनिवार रात तेज रफ्तार ट्राला फुटपाथ तोड़ते हुए चाय की दुकान में घुसा और 6 को रौंद दिया। जिसमें 4 की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर घायल हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर अधिकारी और कई थानों की पुलिस पहुंची। 3 जेसीबी और 2 हाइड्रा मशीन की मदद से मलबे को हटाकर शव और घायलों को निकाला गया।
(13 दिसंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर.
इस दौरान चाय की दुकान में बैठकर आग ताप रहा तालिब ट्राले के
Advertisement