Advertisement
हरियाणा सरकार ने देर रात हिंसा प्रभावित नूंह के पुलिस अधीक्षक (SP) वरुण सिंघला को हटा दिया। उन्हें अब भिवानी जिले का चार्ज दिया गया है। सरकार की और से जारी ट्रांसफर ऑर्डर में अब उनके स्थान पर नूंह का जिम्मा नरेंद्र बिजारणिया को दिया गया है। बिजारणिया 2015 बैच के IPS हैं। अभी वह भिवानी के SP के साथ ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के OSD की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
नूंह हिंसा के दौरान वरुण सिंघला छुट्टी पर गए थे, उनके स्थान पर IPS लोकेंद्र को चार्ज दिया गया था। इसके बाद जब हिंसा हुई तो नरेंद्र बिजारणिया को भेजा गया। अब सिंघला जब वापस आए तो उनका ट्रांसफर भिवानी कर बिजारणिया को नूंह SP का चार्ज सरकार ने दिया है।
यहां देखें ऑर्डर…

खबरें और भी हैं…
.
Follow us on Google News:-
Advertisement