हरियाणा: प्रेमिका पर जानलेवा हमला करने वाला युवक साथी के साथ गिरफ्तार, इस बात से था नाराज

80
हरियाणा: प्रेमिका पर जानलेवा हमला करने वाला युवक साथी के साथ गिरफ्तार, इस बात से था नाराज
Advertisement

झज्जर. बहादुरगढ़ में लिव इन रिलेशनशिप टूटने से नाराज प्रेमिका पर जानलेवा हमला करने वाले प्रेमी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान झज्जर जिले के खुडड़न गांव निवासी अभिषेक उर्फ सोनू के रूप में हुई है. वारदात में शामिल आरोपी के दोस्त साहिल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अभिषेक पर इससे पहले भी आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमला करने के दो मामले झज्जर जिले के सालावास थाने में दर्ज है. दोनों आरोपियों को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.

डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि 3 दिन पहले बहादुरगढ़ की राठी मार्केट में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला पर अभिषेक और उसके साथी ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से ताबड़तोड़ कई वार किए थे. इस घटना में ब्यूटी पार्लर संचालिका गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घायल को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि आरोपी अभिषेक उर्फ सोनू ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ उसी के घर में लिव इन रिलेशनशिप में रहता था. लेकिन उसकी प्रेमिका ने उसकी हरकतों को देखते हुए उससे किनारा कर लिया और अपने घर से निकाल दिया था. इसी के चलते वह अपनी प्रेमिका से नाराज था. इतना ही नहीं लिव इन रिलेशनशिप टूटने के बाद उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने की भी कोशिश की थी लेकिन वह बच गया.

प्यार परवान नहीं चढ़ने से खफा होकर उसने अपनी प्रेमिका से बदला लेने के लिए उसपर हमला बोल दिया. बर्फ तोड़ने वाले सुए से उसने एक के बाद एक अपनी प्रेमिका पर कई वार किए. प्रेमिका के कंधे, गर्दन, छाती और पेट के गम्भीर चोटें आई. लेकिन गनीमत यह रही कि इस कातिलाना हमले के बावजूद वह बच गई.

Tags: Haryana news, Live in Relationship

.

.

Advertisement