सफीदों (एस• के• मित्तल) : सफीदों पुलिस ने हमला करके धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव सिंघाना निवासी अंकित ने कहा कि 3 मार्च की सायं करीब साढ़े 7 बजे वह अपने रिलेटिव के पास कॉल कर रहा था। वह कॉल गलती से किसी ओर नंबर पर लग गई। सामने वाले ने कॉल उठाई तो उसने उससे पूछा कि कौन बोल रहे हो। जिस पर उसने अपना नाम आशीष बताया। मैंने उससे कहा कि वह कॉल कहीं ओर कर रहा था लेकिन वह गलती से उसके पास लग गई और मैंने कॉल काट दी। तभी उसके पास उसने दोबारा कॉल की और गाली देते हुए धमकी देने लगा और उसने कॉल काट दी। करीब साढ़े 9 बजे आशीष व उसकी दादी उसके घर पर आए। आशीष अपनी चादर के अंदर पता नहीं क्या लिए हुए था, उससे उसने उसके ऊपर कई बार वार किए और मौके से फरार हो गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 333, 351(2) व 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
https://youtu.be/OF9urj9t8kI?si=i8JD_qwF4qS_SbF7
https://www.facebook.com/share/v/15nc7jH7ay/