एस• के• मित्तल
सफीदों, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल सफीदों के संयुक्त तत्वाधान में नगर के महाभारतकालीन नागक्षेत्र सरोवर मंदिर प्रांगण में सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने की। इस अवसर पर राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष जैन ने विशेष रूप से शिरकत की। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी रामकरण कश्यप, मुकेश वर्मा, बिशनदत्त जांगड़ा व सुरेश सैनी ने श्री हनुमान चालीसा का मधुर गायन करके उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्तिभाव से ओतप्रोत कर दिया। अपने संबोधन में अरविंद शर्मा ने कहा कि चारों युगों में हनुमान जी के प्रताप के कारण ही इस जगत उजियारा है। हनुमान जी हमारे बीच इस धरती पर सशरीर मौजूद हैं। हनुमान जी की शरण में जाने से सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं। हनुमान इस कलियुग में सबसे जागृत और साक्षात देवता है। अपने संबोधन में समाजसेवी सुभाष जैन ने कहा कि कलियुग में हनुमान जी की भक्ति ही लोगों को दुखों और संकटों से बचाने में सक्षम है। हनुमान इस कलियुग के अंत तक अपने शरीर में ही रहेंगे और वे आज भी धरती पर विचरण करते हैं। हनुमान जी को धर्म की रक्षा के लिए अमरता का वरदान मिला था।
यह भी देखें:-
हाइड्रा ने बाइक सवार को टक्कर मार पैर को कुचला… नागरिक अस्पताल सफीदों से लाइव रिपोर्ट…
हाइड्रा ने बाइक सवार को टक्कर मार पैर को कुचला… नागरिक अस्पताल सफीदों से लाइव रिपोर्ट…
इसी वरदान के कारण आज भी जीवित हैं तथा अपने भक्तों व धर्म की रक्षा के में लगे हुए हैं। वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल सफीदों के अध्यक्ष यशपाल सूरी ने श्रद्धालुओं का इस आयोजन में शामिल होने के लिए आभार जताया। कार्यक्रम के समापन पर मंगला आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर विहिप जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, नगर अध्यक्ष जयदेव माटा, वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के अध्यक्ष यशपाल सूरी, तीर्थराज गर्ग, राजू वर्मा, सतीश बलाना, प्रवीण हिंदू, मुकुल, युवराज वर्मा, दर्शनलाल मेहता, कश्मीरी लाल भाटिया , सत्यदेव चौबे, प्रेमचंद तनेजा, ओमप्रकाश जून, कविता शर्मा, रुचि कंसल, रुचि भारद्वाज, हेमलता क्वात्रा, सविता सैनी व रेनू जैन मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-