एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के एंजल्स पैराडाइज स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों ने एक-दूसरे को व शिक्षिकाओं ने बच्चों को रंग-गुलाल लगाकर होली के गानों पर थिरकते हुए होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया। होली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है, इस विषय पर बच्चों को एक लघु नाटिका दिखाई गई और होलिका दहन की कहानी भी बच्चों को सुनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन देवेन्द्र शर्मा ने बच्चों को होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि होली रंगों का त्योहार है। इसे आपसी प्यार प्रेम और भाईचारे के साथ सुरक्षित तरीके से मनाना चाहिए है। इस मौके पर सोनिया भारद्वाज, रीना रानी, सुमन, पूनम, सरोज, अंशु व बबली मौजूद थीं।
यह भी देखें:-
एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल बने कच्चा आढ़ती संग के प्रधान… देखिए लाइव रिपोर्ट…
एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल बने कच्चा आढ़ती संग के प्रधान… देखिए लाइव रिपोर्ट…
YouTube पर यह भी देखें:-