स्कूल के बच्चों को वितरित किए जूते

28
बच्चों को जूते वितरित करते हुए समाजसेवी प्रवीण लांबा
Advertisement

सफीदों (एस• के• मित्तल) : उपमंडल के गांव हरिगढ़ के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को समाजसेवी प्रवीण लांबा ने अपने पिता की 19वीं पुण्यतिथि पर स्कूल में 28 बेंच दान दिए और स्कूल के 200 विद्यार्थियों को जूते वितरित किए। इसके अलावा स्कूल में पहले से आठवीं कक्षा तक मुख्य स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मुख्याध्यापक सुलतान सिंह ने की। इस मौके पर प्राइमरी हेड ओमकार, साहब सिंह लांबा व सतीश लांबा विशेष रूप से मौजूद रहे।

यह भी देखें :-
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अदिति सांगर ने महिलाओं को किया प्रोत्साहित । कह दी बड़ी बात । देखिए

https://youtu.be/-9AOKE5eUZI?si=MlMTJBav3d0jU5qF

https://www.facebook.com/share/v/18D3ya5TLv/

Advertisement