सीलिंग प्लान के तहत पुलिस ने किया वाहनों को चेक

115
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदो,      सीलिंग प्लान के तहत सफीदों पुलिस विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर वाहनों को चेक किया। सफीदों में बाईपास पर एएसआई वजीर सिंह के नेतृत्व में नाका लगाया गया। जहां पर आने जाने वाले सभी वाहनों को चेक किया गया। एएसआई वजीर सिंह ने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नाका लगाया गया।
चेकिंग के दौरान नियमों की अवहेलना करते पाए गए वाहन चालकों के चालान किए गए। इसके अलावा गाडियों को रूकवाकर उनकी भी गहनता से जांच की गई। उन्होंने बताया कि वाहनों के चालन काटने के साथ-साथ वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।
Advertisement