खेती के प्रयोग में आने वाले बिजली उपकरणों की करते थे चोरी
आरोपियों से चोरी की गई दो मोटरें बरामद
एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए सफीदों ने गांव कालवा के खेत से हुई मोटरों के चोरी के दो आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कर्मपाल निवासी गांव रोझला व नितीश निवासी गांव गांगोली के रूप में हुई है। सीआईए सफीदों टीम इंचार्ज कमल ने बताया कि सतीश निवासी गांव कालवा ने पुलिस को शिकायत दी कि वह खेती बाड़ी का काम करता है।
सफीदों, सीआईए सफीदों ने गांव कालवा के खेत से हुई मोटरों के चोरी के दो आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कर्मपाल निवासी गांव रोझला व नितीश निवासी गांव गांगोली के रूप में हुई है। सीआईए सफीदों टीम इंचार्ज कमल ने बताया कि सतीश निवासी गांव कालवा ने पुलिस को शिकायत दी कि वह खेती बाड़ी का काम करता है।
उसके खेत में 2 ट्यूबवेल लगे हुए हैं। जिनमें मोनोब्लॉक की पांच हॉर्स पावर की दो मोटर लगी हुई हैं। 11 सितंबर 2022 की रात को दोनों मोटरें चोरी हो गईं थी। किसान की शिकायत पर थाना पिल्लुखेड़ा में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। सीआईए सफीदों की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए गांव कालवा के खेत से हुई चोरी में शामिल 2 चोरो को पकड़कर उनसे दोनों मोटरें भी बरामद कर ली हैं। गहनता से पूछताछ पर आरोपियों ने अन्य कई स्थानों से बिजली तार व अन्य सामान चोरी करना भी कबूल किया है।