सफीदों, एस• के• मित्तल : उपमंडल के गांव ऐंचरा कलां में अपने आप को सिद्ध बाबा बताकर दो लोग एक महिला से गहने ले गए। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव ऐंचरा कलां निवासी कांता देवी ने कहा कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह अपने घर पर थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की गाड़ी मे दो अनजान व्यक्ति उसके घर के बाहर आए। वह घर के गेट पर खड़ी थी। उन दोनों ने उसको अपने पास बुलाकर कहा कि वे सिद्ध बाबा हैं। उन्होंने कहा कि उसके घर में कष्ट चल रहा है। अगर घर में कोई गहना है तो उसे लेकर आओ और वह तीन गेंहु के दाने से वार करके उन्हे वापिस दे देगा। जिसके बाद उसने अपने सोने के दो बाले उनको दे दिए। फिर उन्होंने वे बाले मुझको वारकर करके वापिस दे दिए। उसने वे बाले स्वेटर की जेब में डाल लिए। दोनों ने उसे बातों में लगा लिया और चुपके से उसके दोनों बाले चोरी कर लिए। उसने बाद में देखा तो पाया कि दोनों बाले उसकी जेब से गायब थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) व 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।