सामूहिक 108 सुंदरकांड का पाठ 31 को

7
DJHßðÎæ¿æØü Sßæ×è çÙ»× ÕôÏ ÌèÍüÐ âõÁ‹Ø ßðÎ ×¢çÎÚU
Advertisement

सफीदों, एस• के• मित्तल : वेदाचार्य दण्डी स्वामी निगमबोध तीर्थ महाराज के आशीर्वाद से नगर की गुरुद्वारा गली स्थित श्री हरि संकीर्तन भवन में आगामी 31 दिसंबर को दोपहर 2 बजे सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी राममेहर शास्त्री ने बताया कि इस पाठ में 108 लोग शामिल होकर सामूहिक सुंदरकांड का पाठ करेंगे। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड का पाठ पुण्य प्रदायक है और हर प्रकार कि संकटों को हरने वाला है। सुंदरकांड का पाठ करने से श्री हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। हर किसी को सुंदर काण्ड का पाठ अवश्य करना चाहिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस पाठ में शामिल होकर धर्म लाभ कमाएं।

Advertisement