भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 अप्रैल 2022 मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे जारी करते हुए बताया कि UPI का यूज करके सभी बैंकों और एटीएम के जरिए कार्डलेस पैसा निकालने की सर्विस शुरू करने के लिए प्रस्ताव दिया है। इससे ग्राहको को पैसा निकालने में सुविधा बढ़ेगी व पैसा निकासी में होने वाले फॉड को भी कम किया जा सकेगा।
SEE MORE:
अब किसी भी ATM पर बिना डेबिट कार्ड इस्तेमाल किए निकाल सकेंगे नगदी, RBI ने दी सुविधा
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए सभी बैंकों और एटीएम से पैसा निकालने सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल यह सुविधा कुछ ही बैंकों तक सीमित है। UPI के जरिए नगद निकासी शुरू करने से कार्ड क्लोनिंग, डिवाइस से छेड़छाड़, स्किमिंग जैसे फॉड रोकने में मदद मिलेगी। सभी बैंको और एटीएम ऑपरेटरों को इसके जरिए पैसा निकासी की सुविधा को शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
प्रमोटेड कंटेंट
फॉड रोकने में मिलेगी मदद
रिजर्व बैंक के अनुसार कार्ड-रहित नकद निकासी करने पर पैसा निकालने में आसानी होगी इसके साथ ही पैसा निकालते समय होने वाले फॉड को भी कम किया जा सकेगा।