सफीदों में धूमधाम से मनाया गया दशहरें का त्यौहार रामलीला मैदान में किया लंकापति रावण के पूतले का दहन

एस• के• मित्तल   
सफीदों,     नगर के रामलीला मैदान में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। दशहरा कमेटी के द्वारा इस पर्व को लेकर विशेष तैयारियां की गई थी। कमेटी के द्वारा रामलीला मैदान में रावण का पूतला स्थापित किया गया। दिनभर क्षेत्रभर से यहां पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।
इस पर्व को लेकर रामलीला मैदान के आसपास विशेष रौनक देखने को मिली। खानपान व जलेबी की विशेष दुकानें सजी हुईं थी तथा यहां पर लगे बाजार में लोगों ने जमकर खरीददारी की। इसके अलावा नगर में हनुमान टोलियां विशेष रूप से दर्शनीय रहीं। नगर के सभी हनुमान टोलियां भ्रमण करते हुए पूरे गाजेबाजे के साथ रामलीला मैदान में पहुंची और रावण के पूतले को अपने हाथ में लिया हुआ सोटा मारा। नगर के लोगों ने इन टोलियों में हनुमान स्वरूपों से आशीर्वाद ग्रहण किया। सांय को श्रीराम, लक्ष्मण व सीता की शोभायात्रा आयोजन स्थल पर पहुंची। उसके उपरांत रावण का दहन कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!