सफीदों में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

8
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,  भारतीय किसान यूनियन चढुनी ग्रुप के किसानों ने शनिवार को नगर में ट्रैक्टर यात्रा निकाली। यात्रा की अगवाई किसान नेता लीलू राम, गगनदीप निम्मनाबाद व सरपंच अजीतपाल सिंह चट्ठा ने की। काफी तादाद में किसान अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर नगर की नई अनाज मंडी में इकट्ठा हुए और वहां से रोष प्रकट करते हुए नगर के महाराजा अग्रसैन चौंक, रेलवे रोड़, पुरानी अनाज मंडी व महात्मा गांधी रोड होते हुए तहसील कार्यालय में पहुंचे और वहां पर इस ट्रैक्टर यात्रा का समापन किया।
अपने संबोधन में किसान नेताओं का कहना था कि हरियाणा के बॉर्डरों पर जो किसान इकट्ठा हुए हैं, यह लड़ाई केवल उनकी नहीं बल्कि पूरे देश के किसान वर्ग की है। पंजाब हमारा बड़ा भाई है और हम सबको अपने बड़े भाई के साथ मिलकर यह लड़ाई लड़नी चाहिए और बढ़-चढ़कर इस आंदोलन में हिस्सा लेना चाहिए। किसानों का कहना है कि जब तक हमारी तीन मांगें मांगी नहीं जाएंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। किसानों का साफ कहना है कि एमएसपी पर कानून, किसानों की कर्जामाफी और बिजली अधिनियम रद्द की मांगें मानी जाएं। आंदोलनरत किसानों का कहना है कि पिछले आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए हैं। पिछले आंदोलन के दौरान सरकार ने वादा किया था कि वह एमएसपी कानून बनाएगी लेकिन सरकार ने आजतक कुछ भी नहीं किया।
Advertisement