सड़़क दुर्घटना का मामला दर्ज

138
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,   सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव पाथरी (पानीपत) निवासी सत्यवान ने कहा कि वह सफीदों से अपनी बाईक पर अपने साथी कप्तान के साथ पंखा ठीक करवाकर अपने गांव पाथरी लौट रहे थे कि सांय करीब साढ़े 3 बजे हम कुरड़ मोड के पास पहुंचे तो गांव हाट की तरफ से एक गाड़ी चालक तेज रफतार, लापरवाही व गफतल से चलाता हुआ आया और सामने की तरफ से सीधी टक्कर हमारी मोटरसाईकल में दे मारी।
टक्कर लगते ही हम दोनों सड़क पर गिर गए और हमें काफी चोटें आईं। राहगीरों ने घायलों को उठाकर नागरिक अस्पताल सफीदों में दाखिल करवाया। जहां से डाक्टरों ने उनकी गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हे पीजीआई खानपुर रैफर कर दिया। शिकायत के आधारा पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement