सड़क दुर्घटना के 2 अलग-अलग मामले दर्ज

1
Advertisement

सफीदों, एस• के• मित्तल : सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना के 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए है। पहले मामले में पुलिस को दिए ब्यान में गांव अंटा निवासी राजकुमार ने कहा कि 21 दिसंबर की सायं करीब साढ़े 3 बजे गांव की एक दुकान के धूप में खड़े होकर किन्ही लोगों से बातचीत कर रहा था कि इसी दौरान उसका भतीजा लक्की कश्यप चौपाल की तरफ से उनकी तरफ पैदल-पैदल आ रहा था कि तभी गांव बडौद की तरफ से एक बिना नंबर की बुलेट मोटरसाईकिल पर सवार होकर दो लड़के आए। मोटरसाईकिल का चालक अपनी मोटर साईकिल को तेज रफतार, गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया और हमारी आंखो के सामने अपनी मोटर साईकिल को गलत साईड ले जाकर सीधी टक्कर उसके भतीजे लक्की में दे मारी। टक्कर लगने पर उसका भतीजा सड़क पर गिर गया व नाम पता नामामुल चालक अपनी मोटर साईकिल को लेकर मौके से भाग गया। उन्होंने भागकर लक्की को उठाया तो लक्की को सिर व छाती समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें लगी हुई थीं। लक्की को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां से डाक्टर ने उसे पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। लक्की को रोहतक की बजाए पहले एक निजी अस्पताल पानीपत में लेकर जाया गया, जहां से उसे ज्यादा चोटे होने के कारण दिल्ली का रैफर कर दिया गया। उसके बाद लक्की को पंत अस्पताल दिल्ली ले जाया गया, जहां पर उसका ईलाज चल रहा है। ब्यान के आधार पर पर पुलिस ने अज्ञात बाईक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125ए व 281 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे मामले में आदर्श कालोनी सफीदों निवासी जगबीर ने कहा कि उसका लड़का प्रवीन (22) 21 दिसंबर को करीब 11 बजे अपने निजी काम के लिए अपने दोस्त की मोटरसाईकिल पर घर से पानीपत के लिए गया था। करीब साढ़े 11 बजे सफीदों-पानीपत रोड़ पर गांव अंटा के पास उसकी मोटरसाईकिल का कार के साथ ऐक्सीडेंट हो गया। राहगीर उसे उठाकर नागरिक अस्पताल सफीदों लाए। जानकारी हासिल करके वह मौके पर पहुंचा तो वहां पर उसके लड़के की मोटरसाईकिल व एक कार का एक्सीडेंट हुआ मिला। मौके पर मिले व्यक्तियों से तसल्ली करने पर पाया कि उसका लड़का प्रवीन मोटर साईकिल से पानीपत की तरफ जा रहा था व गाड़ी पानीपत से सफीदो की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी। कार चालक ने तेज रफ्तारी, गफ्लत व लापरवाही से चलाकर अन्य वाहन को गलत तरीके से ओवरटेक करते हुए सामने से सीधी टक्कर बाईक में दे मारी। नागरिक अस्पताल से उसके लड़के को पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। उसे रोहतक के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां पर उसका ऑप्रेशन होना है। ब्यान के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 125बी व 281 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement