एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला का दर्ज किया है। पुलिस को दिए ब्यान में अजय साकेत निवासी डीहा मनगवा (मध्यप्रदेश) ने कहा कि वह गांव हाट के एक लेयर फार्म पर करता है। मेरे साथ ही विनय आदिवासी निवासी (मध्यप्रदेश) अपने परिवार के साथ ही काम करता है।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला का दर्ज किया है। पुलिस को दिए ब्यान में अजय साकेत निवासी डीहा मनगवा (मध्यप्रदेश) ने कहा कि वह गांव हाट के एक लेयर फार्म पर करता है। मेरे साथ ही विनय आदिवासी निवासी (मध्यप्रदेश) अपने परिवार के साथ ही काम करता है।
सांय को मैं व विनय दोनों ही गांव हाट से दुकान का सामान लेकर पैदल-पैदल फार्म की तरफ आ रहे थे कि हटकेश्वर धाम के पास पीछे से एक नापतामालुम बस ड्राईवर अपनी बस को तेज रफ्तार गफलत वा लापरवाही से चलाता आया और हमारे को पीछे से टक्कर दे मारी। इस टक्कर में हम दोनों सङ़क पर गिर गए व हमे काफी चोटें लगी। ड्राईवर बस को लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर डाक्टरों ने विनय आदिवासी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अजय साकेत को जींद रैफर कर दिया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 279,ख् 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।