सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज

249
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में वार्ड 4 सफीदों निवासी हरिओम ने कहा कि मोटरसाइकिल पर मैं, सुशील व कुलदीप निवासी गांव साहनपुर सफीदों से पानीपत जा रहे थे। जब हम बुटाना ब्रांच नहर से पानीपत की तरफ पहुंचे ही थे कि सामने से एक नामपता नाममालूम गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को पानीपत की तरफ से गफलत वा लापरवाही से चलाता आया और हमारी मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर दे मारी।

उत्तरकाशी टनल में 31 घंटे से खुदाई बंद: मजदूरों के परिजन बोले- सब्र टूट रहा, 13 दिन हो गए, मेरे बेटे को कब निकालेंगे

टक्कर लगते ही हम सड़क पर गिर गए तथा तीनों को काफी चोटें आईं। घटना को अंजाम देकर गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को सरकारी अस्पताल सफीदों दाखिल करवाया, जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अंबाला में एयर शो का दूसरा दिन: कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल पीएम सिन्हा करेंगे शिरकत; एयरफोर्स के जवान दिखाएंगे करतब

Advertisement