Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, संपूर्ण समाज को महाराजा अग्रसैन के सिद्धांत अपनाने की आवश्यकता है। यह बात हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कही। वे नगर के सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में स्नेह मिलन व अग्रवाल समाज की पत्रिका के विमोचन समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह में विशिष्टातिथि पूर्व कस्टम अधिकारी सुनील मंगला रहे। कार्यक्रम में बतौर उद्घाटनकर्ता पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन, संयोजन राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष जैन व अध्यक्षता अग्रवाल समाज के नेता हितेश जिंदल व गिरिश मित्तल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसैन प्रतीमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया गया। अग्रवाल वैश्य समाज के युवा प्रदेश कोर्डिनेटर अमन जैन व सफीदों विधानसभा अध्यक्ष प्रवीन मित्तल ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। अपने संबोधन में चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि हजारों वर्ष पूर्व महाराजा अग्रसैन ने सही मायनों में समाजवाद की नींव रखी थी। उस काल में अग्रोहा भूमि में कोई भी रहने के लिए आता तो उसे एक रूपया व ईंट प्रदान की जाती थी जिससे उस परिवार को रहने के लिए घर व काम-धंधा करने के लिए आर्थिक मदद मिलती थी। महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों को अपनाकर ही अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है। हर समाज ने अपने पूर्वजों के आदर्शों को कभी भी नहीं भूलना चाहिए। महाराजा अग्रसेन का समाजवाद, समानता, समरता, जीवन में समर्पण, सहनशीलता के सिद्धांत को लोग भूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को भारतीय संस्कृति को अपनाकर आगे बढऩा होगा।
यह भी देखें:-
जरा सी लापरवाही लाखों का नुक़सान … छोटा हाथी गाड़ी ने KIA SELTOS गाड़ी को ड्राइवर साईड से रगड़ा… देखिए लाइव रिपोर्ट…
हमारी भारतीय संस्कृति बड़ी विशाल व उत्कृष्ट रही है। भारत की पवित्र भूमि पर ऋषि-मुनियों ने वेदों की रचना की तथा भगवान श्री कृष्ण ने कुरूक्षेत्र की भूमि पर गीता जी का संदेश दिया। भगवान श्री कृष्ण के श्रीमुख से निकला एक-एक शब्द पूर्ण अर्थ के साथ वैज्ञानिकता से परिपूर्ण था। लाखों-हजारों वर्ष पूर्व लिखे गए वेद वाक्यों व गीता जी के उपदेशों में आजतक कोई भी कमी नहीं निकाल सका है। समारोह के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पार्षद अखिल गुप्ता ने मंच का सफल संचालन किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार मित्तल, डा. सतनारायण बंसल, पार्षद अखिल गुप्ता, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान प्रवीन मित्तल, युवा प्रदेश मीडिया कोर्डिनेटर अमन जैन, वरूण गोयल, डा. नरेश जैन, रामेश्वर गोयल, कपिल गर्ग, मा. मनसा राम मित्तल, मेजर गुलशन गर्ग व, शैलेन्द्र दीवान मौजूद थे।
YouTube पर देखें:-
Advertisement