एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के जींद रोड पर गांव रत्ताखेड़ा मोड के पास शनिवार को संतुलन खोकर एक बड़ा ट्रक पलट गया। ऐसे में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रक पलटने से पहले एक नीम के बड़े वृक्ष व बिजली के खंभे को उखड़ते हुए गोदाम की दीवार में जा घूसा। गोदाम के मजदूरों को जब हादसे की आवाज सुनाई दी तो, वह तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे।
सफीदों, नगर के जींद रोड पर गांव रत्ताखेड़ा मोड के पास शनिवार को संतुलन खोकर एक बड़ा ट्रक पलट गया। ऐसे में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रक पलटने से पहले एक नीम के बड़े वृक्ष व बिजली के खंभे को उखड़ते हुए गोदाम की दीवार में जा घूसा। गोदाम के मजदूरों को जब हादसे की आवाज सुनाई दी तो, वह तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे।
जिन्होंने ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और मामले की सूचना बिजली निगम व एंबुलेंस को दी। जिसके बाद मौके पर बिजली निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिजली को बंद करवाया। घायल हुए ट्रक ड्राइवर राजस्थान के चुरू जिला के गांव डाणा निवासी मोनू ने बताया कि वह पानीपत से ट्रक में कोयला भरकर राजस्थान जा रहा था। जैसे ही वह सफीदों बाईपास से कुछ दूरी पर पहुंचा तो किसी ट्रैक्टर-ट्रॉली वाले ने उसे ओवरटेक किया तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वे असंतुलित होकर वृक्ष से जा टकराया। इस घटना में ट्रक के ड्राईवर को बाजू पर काफी चोटें आईं हैं।