श्री सत्यनारायण मंदिर सभा 22 को करेगी श्रीराम दरबार की स्थापना मंदिर सभा द्वारा आयोजित किए जाएंगे अनेक कार्यक्रम

एस• के• मित्तल   
सफीदों,   नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में आगामी 22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम में हो रहे श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में अनेक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश गोयल उर्फ भोला ने बताया कि इस कार्यक्रमों की श्रृंखला में 20 जनवरी को मंदिर समिति के द्वारा श्रीराम दरबार की स्थापना हेतू प्राण प्रतिष्ठा पूजा-अर्चना का शुभारंभ होगा।
वहीं इसी दिन पूजा-अर्चना के उपरांत प्रात: 10 बजे अयोध्या धाम से पहुंचे पूजित अक्षत कलश की यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। यह यात्रा मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न होगी। इससे अगले दिन 21 जनवरी को प्रात: 10 बजे श्री रामायण जी का अखंड पाठ प्रारंभ होगा। 22 जनवरी को मंदिर में चल रही तीन दिवसीय पूजा-अर्चना के उपरांत श्री राम दरबार स्थापना व श्री रामायण जी के पाठ का समापन, हवन व भोग का आयोजन होगा।
वहीं दोपहर 12 बजे विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सांय को मंदिर प्रांगण में रंगोली बनाने, दीप प्रज्वलन व प्रकाश सज्जा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रधान राकेश गोयल ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे सपरिवार एवं इष्ट मित्रों सहित कार्यक्रमानुसार सम्मलित होकर पूण्य के भागी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!