शिविर में 184 छात्राओं का जांचा स्वास्थ्य

4
छात्राओं को संबोधित करते हुए नर्सिंग ऑफिसर रीतू भाटिया
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के सरला मेमोरियल कन्या कालेज में बुधवार को एनएसएस व वीमेन सेल के संयुक्त तत्वावधान में हेल्थ चैकअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। इस मौके पर नागरिक अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर रीतू भाटिया सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 184 छात्राओं की सामान्य स्वास्थ्य जांच की और उन्हे स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सुझाव दिए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं के स्वास्थ्य से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। अपने संबोधन में नर्सिंग ऑफिसर रीतू भाटिया ने कहा कि छात्राओ को अपनी दिनचर्या में स्वच्छता, पौष्टिक भोजन एवं योग को नियमित रूप से शामिल करना चाहिए। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका सुष्मना ने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क का निवास स्वस्थ शरीर में होता है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सीमा गुप्ता ने कहा कि भविष्य में भी छात्राओं के विकास के लिए इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहेगा। इस अवसर पर सविता, नेहा, गीता गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

यह भी देखें :-
SMR स्कूल के बच्चों की कैपेबिलिटी देख हुए सभी हुए दंग । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a

Advertisement