व्याख्यान में छात्र-छात्राओं को दिए सफलता के मंत्र

173
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,     राजकीय महाविद्यालय सफीदों में प्लेसमेंट सैल के तत्वावधान में जीवन में सफलता मंत्र और भविष्य के प्रति जागरूकता विषय पर विशिष्ठ व्याख्यान का अयोजन किया गया। जिसमे विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ आरके सिंगला ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा ने की। उन्होंने पुष्प गुच्छ के साथ अतिथियों का अभिनंदन किया। अपने संबोधन में वक्ता डा. आरके सिंगला ने छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. प्रदीप मान व प्रो. रीनू ने बताया कि इस तरह के व्याख्यानों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपनी पढ़ाई पर अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। व्याख्यान के पश्चात महाविद्यालय के इलेक्ट्रोल क्लब द्वारा मतदान जागरूकता हेतु एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। इस मौके पर डा. रुचि भारद्वाज, डा. प्रदीप शर्मा, डा. शंकर, डा. शील, डा. राजेश, डा. प्रवीन, निशा, दीपक, राजीव, विकास बंसल व भावना मौजूद थे।
Advertisement