एस• के• मित्तल
जींद, भगवान परशुराम जयंती पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम के आयोजन को लेकर ब्राह्मण धर्मशाला जींद में ब्राह्मण समाज की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर सभा के प्रधान पं. सियाराम शास्त्री ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल का ब्यौरा पेश किया। बैठक में उपस्थित समाज से आगामी 2 अप्रैल को ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित होने वाले पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के सम्मान समारोह में ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत करने का आह्वान किया गया।
वहीं इस बैठक में वीरेंद्र कौशिक को ब्राह्मण सभा का प्रेस सचिव नियुक्त किया गया। पं. सिया राम शास्त्री ने बताया कि ब्राह्मण सभा जींद निरंतर समाज हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य कर रही है। उसी कड़ी में आगामी 2 अप्रैल को पूर्व मंत्री विनोद शर्मा का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जा रहा है। विनोद शर्मा ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में ब्राह्मण समाज को इबीपीजी के तहत नौकरियों में आरक्षण दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि ब्राह्मण सभा जींद आगामी 3 मई को जींद में राज्यस्तरीय कार्यक्रम करके केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आमंत्रित करेगी।
यह भी देखें:-
पायनियर स्कूल के बच्चों के लिए गीता यूनिवर्सिटी की डॉ• प्रेरणा डावर ने कह दी बड़ी बात… जानने के लिए देखें लाइव…
इस अवसर पर रामचन्द्र अत्रि, सतीश शर्मा, ओम नारायण, महाबीर शर्मा, रामफूल शर्मा, उमेश शर्मा, हरिराम दीक्षित, फूल कुमार शास्त्री, ऋषि राम कौशिक, रघुबीर भारद्वाज, वीरेन्द्र कौशिक, श्रीराम वत्स, लेखराज गौतम, विजय कृष्ण, तेलु राम शर्मा, कर्नल डीके भारद्वाज, सुभाष ढिगाना, सुनील वशिष्ट, इंद्र सिंह भारद्वाज, राजकर्ण शर्मा, बलवान भारद्वाज, रामभगत कौशिक व ईश्वर गौतम विशेष रूप से मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-