विनेश फोगाट के सपोर्ट में राहुल गांधी: बोले- क्या बाहुबली का राजनीतिक फायदा बेटियों के आंसुओं से ज्यादा; PM की निष्ठुरता पीड़ादायक

13
विनेश फोगाट के सपोर्ट में राहुल गांधी: बोले- क्या बाहुबली का राजनीतिक फायदा बेटियों के आंसुओं से ज्यादा; PM की निष्ठुरता पीड़ादायक
Advertisement

विनेश फोगाट के सपोर्ट में राहुल गांधी: बोले- क्या बाहुबली का राजनीतिक फायदा बेटियों के आंसुओं से ज्यादा; PM की निष्ठुरता पीड़ादायक

राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देश की हर बेटी के लिए आत्मसम्मान पहले है, अन्य कोई भी पदक या सम्मान उसके बाद।

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) से विवाद में रेसलर विनेश फोगाट के खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड लौटाने के बाद राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के अभिभावक प्रधानमंत्री की ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा हो रही है।राईस मिल में हुई चोरी, मामला दर्ज

 

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा-” देश की हर बेटी के

एनएसएस कैंप में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन.

.

Advertisement