Advertisement
सफीदों (एस• के• मित्तल) : राजकीय महाविद्यालय सफीदों के विज्ञान संकाय के छात्रों ने प्लास्टिक के पुन: उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनोखी कलाकृतियां तैयार की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। विद्यार्थियों ने प्लास्टिक कचरे से बेहतरीन और रचनात्मक कलाकृतियां बनाकर प्लास्टिक के पुनर्चक्रण और उसके उपयोग के नए तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर महाविद्यालय में एक प्लास्टिक पार्क की नींव भी रखी गई। अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना भी है। यह पहल प्लास्टिक कचरे के प्रभाव को कम करने और उसके रचनात्मक उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर डा. प्रदीप शर्मा, डा. रणवीर यादव, डा. हरिओम, डा. मंजीत, डा. अनिल, ज्योति कवल, रीनू व डा. रुचि भारद्वाज विशेष रूप से मौजूद रहे।
यह भी देखें :-
Advertisement