विकाय कार्यों में भेदभाव को लेकर बीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

89
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,      विकास कार्यों में भेदभाव बरते जाने को लेकर ब्लॉक समिति सफीदों के कुछ सदस्यों ने बुधवार को एक ज्ञापन बीडीपीओ राज सिंह को सौंपा। ज्ञापन में ब्लाक समिति सदस्यों राजबीर मुआना, रविन्द्र कुमार, मदन बहादुरगढ़, सुशील कुमार सिंघपुरा, रविंद्र हाट, नवीन रामनगर, सुनील मुआना, गुरविंद्र निम्मनाबाद, अनिल बागडू, सुरेश ऐंचरा कला, सुशील डिडवाड़ा, संजय सिंघाना व फखरूद्दीन भुसलाना का कहना था कि हमारे से संबंधित गांवों में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। उनके गांवों के साथ भेदभाव बरता जा रहा है।
उनके द्वारा दिए गए विकास कार्य लिस्टिंग नहीं किए जाते। उन्होंने मांग की कि सभी सदस्यों को विकास कार्यों में बराबर की हिस्सेदारी प्रदान की जाए और भेदभाव ना बरता जाए। विरोध करने वाले सदस्यों ने यह भी कहा कि अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो वे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली से मिलेंगे और फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो वे सामुहिक इस्तीफा देने को मजबूर होंगे। इस मामले में बीडीपीओ राज सिंह का कहना है कि विकास कार्यों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं बरता जा रहा है। सभी कार्य ई-टैंडरिंग के माध्यम से हो रहे हैं। उनकी अभी यहां पर नियुक्ति हुई है। फिर भी वे सारे में मामले की गहराई से जांच करेंगे।
Advertisement