लोक अदालत में बैंक ऋण संबंधी करीब 20 मामले निपटे

87
Advertisement

लोक अदालत में बैंक ऋण संबंधी करीब 20 मामले निपटे

 

एस• के• मित्तल

सफीदों,   नगर के न्यायिक परिसर में आयोजित लोक अदालत में शनिवार को बैंक ऋण संबंधी 20 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया। इस लोक अदालत में जेएमआईसी सारिका रंगा ने दोनों पक्षों की सहमति से ऋण संबंधी मामलों को निपटाया। लोक अदालत में एसबीआई बैंक की ओर से उप महाप्रबंधक रोहित सुरेश कशालकर की उपस्थिति में एसबीआई बैंक की सफीदों क्षेत्र की 5 शाखाओं के 20 से अधिक कृषि ऋण संबंधित करीब 75 लाख रूपए के मामलों का निपटारा किया गया। जेएमआईसी सारिका रंगा ने कहा कि लोक अदालत बैंकों से संबंधित मामलों का निष्पादन करती है। लोक अदालत द्वारा पारित आदेश को कही भी चुनौती नहीं दी जा सकती।सफीदों,   नगर के न्यायिक परिसर में आयोजित लोक अदालत में शनिवार को बैंक ऋण संबंधी 20 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया। इस लोक अदालत में जेएमआईसी सारिका रंगा ने दोनों पक्षों की सहमति से ऋण संबंधी मामलों को निपटाया। लोक अदालत में एसबीआई बैंक की ओर से उप महाप्रबंधक रोहित सुरेश कशालकर की उपस्थिति में एसबीआई बैंक की सफीदों क्षेत्र की 5 शाखाओं के 20 से अधिक कृषि ऋण संबंधित करीब 75 लाख रूपए के मामलों का निपटारा किया गया। जेएमआईसी सारिका रंगा ने कहा कि लोक अदालत बैंकों से संबंधित मामलों का निष्पादन करती है। लोक अदालत द्वारा पारित आदेश को कही भी चुनौती नहीं दी जा सकती।

कपिल सिब्बल का दावा- म्यांमार का हिस्सा था असम: CM हिमंत बोले- जिन्हें ज्ञान नहीं वो चुप रहें, मैंने ऐसा कोई डेटा नहीं देखा

Advertisement