लगातार बदल रहा मौसम: आज हो सकती है बरसात, सप्ताहभर तक तापमान में एक-दो डिग्री उतार-चढ़ाव होने की संभावना

117
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा के जिला रोहतक में पिछले कई दिनों से मौसम परिवर्तनशील चल रहा है। जिसके कारण कभी मौसम साफ रहता है तो कभी आसमान में बादल भी छाए रहते हैं। यहां तक कि कभी-कभार बूंदाबांदी भी होती रहती है। जिससे तापमान में अधिक बढ़ोतरी भी नहीं हुई। लेकिन अच्छी बरसात पिछले कई दिनों से नहीं हुई है। मंगलवार को भी मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। जिसके तहत आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ बरसात भी हो सकती है। जिससे तापमान में भी एक-दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पिछले दिनों से अच्छी बरसात नहीं होने के कारण अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री से अधिक बना हुआ है।

लगातार बदल रहा मौसम: आज हो सकती है बरसात, सप्ताहभर तक तापमान में एक-दो डिग्री उतार-चढ़ाव होने की संभावना

 

आगामी सप्ताहभर की बात करें तो तापमान में एक से दो डिग्री का उतार-चढ़ाव हो सकता है। 22 अगस्त तक अधिकतम तापमान 31 डिग्री से 33 डिग्री तक रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री से 27 डिग्री तक रहने का अनुमान है। वहीं सप्ताहभर तक कभी मौसम साफ रहेगा तो कभी आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं बरसात भी होने की संभावना जताई जा रही है।

गन्नौर में स्वतंत्रता दिवस प्रोग्राम में चले ईंट-डंडे: MLA की मौजूदगी में 2 निजी स्कूलों के छात्रों में टकराव; भगदड़ मचने से कई घायल

आगामी दिनों में यह रहेगा तापमान दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान 16 अगस्त 31 डिग्री 26 डिग्री 17 अगस्त 33 डिग्री 27 डिग्री 18 अगस्त 33 डिग्री 26 डिग्री 19 अगस्त 32 डिग्री 27 डिग्री 20 अगस्त 32 डिग्री 27 डिग्री 21 अगस्त 32 डिग्री 26 डिग्री 22 अगस्त 33 डिग्री 27 डिग्री

 

खबरें और भी हैं…

.
अंबाला में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे ध्वजारोहण: SD कॉलेज अंबाला कैंट में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

.

Advertisement