रेवाड़ी में बंद मकान में चोरी: परिवार यूपी गया था; पीछे से चोरों ने लाखों के आभूषण चोरी किए

71
Advertisement

 

रेवाड़ी जिले के ओद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिवार के लोग वापस लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रेवाड़ी में बंद मकान में चोरी: परिवार यूपी गया था; पीछे से चोरों ने लाखों के आभूषण चोरी किए

शादी समारोह में गया था परिवार

मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के मथुरा जिला के गांव जरारा मांट निवासी संतोष गुप्ता फिलहाल धारूहेड़ा के शिवनगर पार्ट-2 में रहते है। उन्होंने घर के पास ही किरयाणा की दुकान की हुई है। 2 दिसंबर को वह अपने गांव जरारा मे शादी समारोह में गया था।

सूना मकान पाकर चोरी

इसी दौरान सूना मकान देख चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ दिया। ताला टूटा देख संतोष गुप्ता के पीछे वाली गली में रहने वाले उसके बड़े भाई देवेन्द्र ने इसकी सूचना दी। इसके बाद आनन-फानन में संतोष धारूहेड़ा पहुंचे और घर को चैक किया।

दोनों अलमारी के ताले टूटे मिले

संतोष जब अपनी पत्नी के साथ घर पर आया तो उसकी लोहे की दोनों अलमारी टूटी मिली। साथ ही सोने का हार, झुमकी, हाथ घड़ी, झाले, कमर पेटी, 4 जोड़ी पाजेब, अंगूठी, बाली और काफी सारा अन्य सामान गायब मिला। संतोष ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
करनाल में MBBS छात्रों को मारे धक्के: ज्ञानचंद गुप्ता से मिलने निकले तो पुलिस ने रोका, IMA ने की दुर्व्यवहार की आलोचना

.

Advertisement