राजकीय महाविद्यालय में कुश्ती विजेताओं को किया गया सम्मानित

4
Advertisement

सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर के राजकीय महाविद्यालय सफीदों में मिर्चपुर में आयोजित इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की तथा संयोजन रीनू देवी ने किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 पदक प्राप्त किए। 57 किलोग्राम वर्ग में बीए प्रथम वर्ष के छात्र अंकित ने द्वितीय स्थान, 65 किलोग्राम वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र नवीन ने तृतीय स्थान और 97 किलोग्राम वर्ग में बीए अंतिम वर्ष के छात्र अंकित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने विजेता खिलाड़िओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अनिवार्य हैं। खेलों को खेलकर ही शरीर को स्वस्थ बनाता है। खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं। खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है। इस मौके पर डा. जसबीर पूनिया, डा. अनिल वत्स, संदीप, डा. अशोक, डा. सुनील, संयोगिता, योगेंद्र, डा. रूचि भारद्वाज, सोहन व विजेंद्र मौजूद थे।

Advertisement