रंजिशन जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज

117
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,        सफीदों पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव मुआना निवासी महेंद्र ने कहा कि करीब चार साल पहले काला की पत्नी मेरे साथ लुधियाना चली गई थी। उसके बाद उन्होंने मेरे खिलाफ थाना में दरखास्त दी थी। हम दोनों थाना में बुलाए थे और उसके बाद हम दोनों के ब्यान हो गए थे। उसके बाद में मैं लुधियाना चला गया था।
उसी बात की रंजिश रखते हुए सोमबीर, उसके दो भाईयों, अन्नु, काला, उसका भाई व 3-4 अन्य व्यक्तियों ने मेरे ऊपर डंडे, बिंडों, लोहे के सरिए व गंडासी से हमला बोल दिया। इस हमले में घायल होकर वह जमीन पर गिर गया। हमले की आवाज को सुनकर गांव के अन्य व्यक्ति मौके पर आ गए और उन लोगों को देखकर हमलावर भाग गए और जाते-जाते मुझे जान से मारने की धमकी दे गए। उसके बाद गांव वालो ने एंबुलैस बुलाकर मुझे सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 323, 324, 506, 147 व 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement