मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज

144
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        सफीदों पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव हाट निवासी जोगिंद्र सिंह ने कहा कि वह किसी काम से मोटरसाइकिल पर गांव मुआना में गया हुआ था। उसने मोटर साइकिल गांव मुआना निवासी राजपाल के घर के बाहर लॉक करके खड़ी कर रखी थी।
जब वह करीब आधा घंटे के बाद वापिस आया तो देखा कि मौके से मोटर साइकिल नंबर एचआर33ए9310 गायब थी। उसने अपने स्तर पर बाईक को काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बाईक चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement