Advertisement
चोरी की 7 मोटरसाईकिल बरामद
एस• के• मित्तल
जींद, अलग अलग स्थानों से लगातार हो रही बाइक चोरी पर जींद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अनूपगढ़ पुल रोहतक बाईपास से एक आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान रोहताश वासी बिरोली के रुप में की गई है। आरोपी के कब्जे से चोरी की कुल 7 मोटर साईकिल बरामद की हैं जिनके थाना शहर जींद में 6 अलग अलग मामले व एक मामला थाना सदर जींद में दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि 14 अगस्त 2021 को थाना सदर जींद में गांव कुचराना खुर्द के रहने वाले संदीप नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 13 अगस्त को करीब 11 बजे कैथल रोड बाईपास के पास खडी उसकी काले रंग की मोटरसाईकिल डीलक्स चोरी कर ली गई। जिस पर थाना सदर जींद में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरु की गई। जानकारी देते हुए थाना सदर जींद प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान कर्ता एएसआई मनोज कुमार द्वारा जांच की गई।
यह भी देखें:-
एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल बने कच्चा आढ़ती संग के प्रधान… देखिए लाइव रिपोर्ट…
एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल बने कच्चा आढ़ती संग के प्रधान… देखिए लाइव रिपोर्ट…
तफ्तीश के दौरान गांव बिरोली निवासी रोहताश को काबू किया गया व उससे पुछताछ की गई। पूछताछ पर उसके कब्जा से पुलिस द्वारा चोरी की 7 मोटरसाईकिल बरामद की गई है आरोपी ने पूछताछ में कुबूल किया कि उसने 6 मोटरसाईकिल सतीश वासी गतौली से खरीदी हैं जो की चोरी की है व एक मोटरसाइकिल कैथल रोड बाईपास से चोरी की। जिनके थाना शहर जींद में 6 अलग अलग मामले दर्ज किए गए हैं। थाना प्रबंधक ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी रोहताश को अदालत में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement